क्रिकेट

सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर, क्या आने वाली है Good News

Sarfaraz Khan बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर रखे गए हैं। माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि उन्‍हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सके।

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 09:23 am

lokesh verma

Sarfaraz Khan 11 अक्टूबर को बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह ईरानी कप में 222* रन की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद सरफराज खान नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू में हैं। माना जा रहा है कि उन्‍हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में शामिल करने से पहले एनसीए भेजा गया है। अगर सरफराज की टीम इंडिया में वापसी हुई तो ये खबर उनके फैंस के लिए बड़ी गुड न्‍यूज साबित होगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए सरफराज को टीम में शामिल किया जाएगा

मुंबई के चयनकर्ताओं ने पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें ईरानी ट्रॉफी के हीरो सरफराज खान को जगह नहीं दी गई है। मौजूदा चैंपियन मुंबई टीम 11 अक्टूबर को बड़ौदा से भिड़ेगी, उसके बाद 18 अक्टूबर को महाराष्ट्र के खिलाफ घरेलू मैच खेलेगी। मैच की तारीख 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू हो रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट से मेल खा रही है। ऐसे में सरफराज की भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है।

सरफराज की ईरानी ट्रॉफी में वीरता

हाल ही में ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई ने शेष भारत की टीम पर जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बाद सरफराज को आखिरकार मुंबई की टीम के साथ खेलने का मौका मिला। पहली पारी में उनकी 222 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत मुंबई ने 537 रन बनाए, जबकि शेष भारत की टीम 416 रन ही बना सकी। पहली पारी में बेहतर स्कोर के कारण मुंबई को विजेता घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें

भारत के ग्रुप से एक टीम बाहर, टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के कितने चांस, समझें पूरा गणित

पहले दो मैचों के लिए मुंबई की रणजी टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), सिद्धांत अधात्रोव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान, रॉयस्टन डायस।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर, क्या आने वाली है Good News

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.