इस मैच में ओली पोप जब बल्लेबाजी के लिए आए तो कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को अटैक पर लगा दिया। पोप कुलदीप के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे। तभी स्टम्प माइक पर आवाज़ आई, ‘कुलदीप भाई डालते रहो ये आगे निकल कर मारेगा।’ कुलदीप ने अगली गेंद फ्लाइटेड फेंकी और पोप उसे मरने के लिए क्रीज़ छोड़कर बाहर निकले। लेकिन वे इस गेंद को मिस कर गए और जुरेल ने गिल्लियां बिखेर दी।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और लोगों ने जुरेल की इस समझदारी की जमकर तारीफ की। सभी को लगा कि स्टम्प माइक पर वह आवाज़ जुरेल की थी। लेकिन अब सरफराज खान ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। ‘इंडिया टुडे’ के एक कार्यक्रम में इस स्टांपिंग को लेकर चर्चा हो रही थी। तभी सरफराज ने बताया कि वह आवाज़ जुरेल की नहीं बल्कि उनकी थी।
‘पांड्या क्या चांद से आए हैं, BCCI को धमकाना चाहिए’, हार्दिक पर जमकर बरसा ये दिग्गज
सरफराज ने कहा, ‘लंच से पहले मैं जब शॉर्ट लेग पर खड़ा था तो ओली पोप कुलदीप यादव से बचने के लिए अपना छोर बदलने की कोशिश में थे। मुझे लगा कि इस कोशिश में वह आगे निकलकर खेलेगा। इसके बाद मैं फिर लेग स्लिप में खड़ा हो गया और उसी गेंद पर मैंने बोला कि ये आगे निकलेगा और वैसा ही हुआ।’ सरफराज की इस बात पर ध्रुव जुरेल हंसते हुए बोले, ‘अरे तुम कहा हो वहां। मुझे दिख ही नहीं रहे।’