scriptYear ender 2022: सरफराज खान का रणजी में ऐतिहासिक प्रदर्शन, तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का सालों पुराना रिकॉर्ड | sarfaraz khan performance in ranji trophy 2022 broke dravid sachin and don bradman record | Patrika News
क्रिकेट

Year ender 2022: सरफराज खान का रणजी में ऐतिहासिक प्रदर्शन, तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का सालों पुराना रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी हो या ईरानी ट्रॉफी और या फिर दलीप ट्रॉफी सरफराज खान ने इस साल हर जगह शतक लगाया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 77.60 के औसत से रन बनाने वाले सरफराज ब्रैडमैन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

Dec 15, 2022 / 03:00 pm

Siddharth Rai

sarfazarz_khan.jpg

sarfaraz khan Year ender 2022: इस साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ एक ही नाम गूंजता रहा। वह नाम था सरफराज खान का। रणजी ट्रॉफी के 2021-22 सीजन में सरफराज खान ने एक के बाद एक शतक लगा ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए। सिर्फ रणजी ही नहीं सरफराज खान ने ईरानी और दलीप ट्रॉफी में भी शतक लगाया। 2022 का यह साल इस युवा बल्लेबाज के नाम रहा। ऐसे इस खबर के माध्यम से उनके कुछ कारनामों पर नज़र डालते हैं।

लगातार 2 सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले सरफराज इकलौते खिलाड़ी हैं। इस साल सरफराज ने 6 मैचों की 9 पारियों में 122.75 के औसत से 982 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दोहरे शतक समेत 4 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस रणजी सीजन सरफराज का सर्वश्रेष्ट स्कोर 275 रन रहा।

इससे पहले 2019-20 रणजी सीजन में 6 मैच में उन्होंने 154.66 के औसत से 928 रन बनाए थे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के औसत के मामले में सरफराज तीसरे नंबर पर हैं। सरफराज खान ने अबतक खेले गए 24 मैचों में 84 के औसत से 2350 रन बनाए हैं।

सरफराज खान ने अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैचों की 45 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 2949 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301 रन है। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम से कम 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा औसत सर डॉन ब्रेडमैन का है। ब्रेडमैन ने 95.14 के औसत से अपने करियर में रन बनाए हैं। इस मामले में सरफराज ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनहोंने 77.60 के औसत से रन बनाए हैं।

इतना ही नहीं वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रैडमैन ने जहां 22 प्रथम श्रेणी मैचों में 83.63 की औसत से कुल 2927 रन बनाए थे। वहीं सरफराज ने मात्र 43 पारियों में 2928 रन बना डाले। सरफराज 2014 विश्व कप में खेलने वाली भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे। अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने 70.33 की औसत और 105 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए थे। सरफराज पहली बार तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने 2009 में अपने पहले हैरिस शील्ड गेम में शानदार 439 रन बनाए थे। इस वक्त उनकी उम्र महज 12 साल थी। इस पारी में सरफराज ने 56 चौके और 12 छक्के जड़े थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Year ender 2022: सरफराज खान का रणजी में ऐतिहासिक प्रदर्शन, तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का सालों पुराना रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो