बीसीसीआई अधिकारी ने किया था ये खुलासा
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा था कि सरफराज को अभी बहुत मेहनत करनी होगी। वह अपना वजन कम करके अच्छी फिटनेस के साथ वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चयन के लिए सिर्फ बल्लेबाजी फिटनेस ही मानदंड नहीं। सरफराज की कुछ बातें और भाव भंगिमा अनुशासन के दृष्टिकोण से ठीक नहीं रही है। उन्होंने कहा था कि सरफराज और उनके पिता व कोच नौशाद खान इन पहलुओं पर काम करेंगे।
बोले- सरफराज को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा
वहीं, अब कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर सरफराज खान और उमरान मलिक को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर बयान दिया है। अकमल ने कहा कि भारत में अकसर चयन के बाद एक-दो खिलाड़ियों पर चर्चा होती ही है। उन्होंने कहा कि सरफराज को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें टीम में होना चाहिए। वेस्टइंडीज दौरे पर सरफराज को मौका दिया जा सकता था।
सरफराज को टीम इंडिया में नहीं चुनने की वजह आई सामने, BCCI का खुलासा
रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल
अकमल ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर चयनकर्ताओं ने मजबूत टीम चुनी है, लेकिन वह चाहते हैं कि रोहित वहां बेहतर कप्तानी करें। उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा को विराट कोहली की तरह मैदान पर सक्रिय रहना होगा। इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज में उमरान मलिक के हिट होने का भी दावा किया है। उनका कहना है कि कैरेबियाई धरती पर उमरान को रिवर्स स्विंग मिल सकती है।