सरफराज और मुशीर के बीच हुई ये बातचीत
सरफराज: भाई मुशीर: अस्सलाम वालेकुम सरफराज: वालेकुम अस्सलाम! कैसा है… मुशीर: ठीक हूं भाई…वैल प्लेड भाई सरफराज: …और सब ठीक, सही खेल रहा था?
मुशीर: भाई एक नंबर, भाई मजा आ गया… दिल खुश हो गया सरफराज: चलो अच्छा है… तू भी इंशाल्लाह एक दिन इधर खेलेगा… ये देख (अपनी डेब्यू कैप दिखाते हुए)। चल भाई… और सब ठीक है ना…
सरफराज ने इसके बाद कहा भाई से बात करके बहुत अच्छा लगा… आधी फैमिली इधर और आधी मुंबई घर पर है। मुशीर: मैं भाई थोड़ा डर गया था। सरफराज: जब स्वीप लगा तब…
मुशीर: नहीं वो जो जो रूट की गेंद पर टॉप एज लगा था। सरफराज: उधर पीछे… दोनों ऊपर रखे थे ना। मुशीर: जैसी ही शॉट लगा ना… मैंने एक बार देखा… बॉल पार हो रही है तो ठीक है अब…
सरफराज ने इसके बाद कहा कि बहुत अच्छा लगा। आज का दिन मेरी लाइफ का सबसे यादगार दिन है। मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं… थैंक्यू।
वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि सरफराज खान को जब टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी गई तो उस दौरान मैदान पर उनके पिता और मां भी मौजूद थीं। अपना सपना पूरा होते देख सरफराज के पिता बेहद भावुक हो गए और बेटे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते नजर आए। वहीं उनकी मां की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक आए। इसके बाद सरफराज के माता-पिता ने स्टैंड में बैठकर पहले दिन का पूरा मैच देखा।
वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि सरफराज खान को जब टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी गई तो उस दौरान मैदान पर उनके पिता और मां भी मौजूद थीं। अपना सपना पूरा होते देख सरफराज के पिता बेहद भावुक हो गए और बेटे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते नजर आए। वहीं उनकी मां की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक आए। इसके बाद सरफराज के माता-पिता ने स्टैंड में बैठकर पहले दिन का पूरा मैच देखा।