scriptजब Saqlain Mushtaq ने की Sachin Tendulkar पर स्लेजिंग, मिला था ऐसा जवाब की मांगनी पड़ी माफी | Saqlain Mushtaq and Sachin Tendulkar both respected each other | Patrika News
क्रिकेट

जब Saqlain Mushtaq ने की Sachin Tendulkar पर स्लेजिंग, मिला था ऐसा जवाब की मांगनी पड़ी माफी

Saqlain Mushtaq अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर थे तो Sachin Tendulkar महानतम बल्लेबाज और ये दोनों एक-दूसरे को पूरा सम्मान देते थे।

Apr 27, 2020 / 01:34 pm

Mazkoor

Sachin Tendulkar Saqlain Mushtaq

Sachin Tendulkar Saqlain Mushtaq

नई दिल्ली : दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के समय में 90 के दशक में उस समय के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से जबरदस्त प्रतिस्पर्धा हुई थी। उनमें से एक पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) भी हैं। इस ऑफ स्पिनर ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ एक बार सचिन पर स्लेजिंग की थी और इसके बाद उन्होंने कसम खा ली की वह दोबारा सचिन पर कभी छींटाकशी नहीं करेंगे।

टीम में नए-नए ही आए थे सकलैन

सकलैन मुश्ताक ने बताया कि यह कनाडा में सहारा कप के मैच की घटना है। उस वक्त वह टीम में नए-नए ही आए थे। उन्होंने सोचा कि ध्यान भंग करने के लिए तेंदुलकर पर फब्ती कसना सही रहेगा। इसके बाद उन्होंने अपनी इस योजना के अनुसाए ऐसा ही किया, लेकिन सचिन से जिंदगी का ऐसा सबक मिला कि इसके बाद उन्होंने सचिन पर कभी छींटाकशी नहीं की। सकलैन ने फोन पर बताया कि यह 1997 की बात है। वह उस वक्त टीम में नए-नए ही थे, जब सचिन पर पहली और आखिरी बार स्लेजिंग की थी।

Coronavirus : कपिल ने अख्तर के भारत-पाक मैच का सुझाव ठुकराया, धार्मिक संगठनों से की मदद की अपील

सचिन ने दिया ऐसा जवाब की मांगी माफी

सकलैन मुश्ताक ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने सचिन पर फब्ती कसी तो वह चुपचाप उनके पास आए और बोले, उन्होंने कभी आपके साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं किया है। फिर आप क्यों उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। इसके बाद वह इतना शर्मसार हो गए कि उनके समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या कहें। मुश्ताक ने कहा कि वह बता नहीं सकते कि इसके बाद उन्होंने सचिन से क्या कहा। मैच खत्म होने के बाद सचिन से माफी मांगी। पाकिस्तानी स्पिनर ने यह भी कहा कि वह बतौर इंसान और खिलाड़ी सचिन का बहुत सम्मान करते हैं।

इसके बाद कभी स्लेजिंग के लिए सोचा भी नहीं

सकलैन मुश्ताक ने कहा कि सचिन के इस जवाब से वह इतना शर्मिंदा हुए थे कि इसके बाद उन्होंने सचिन के खिलाफ कभी छींटाकशी नहीं की। वह सच में जेंटलमैन क्रिकेटर थे। मुश्ताक ने कहा कि इसके बाद सचिन जब उनकी गेंदों पर मैदान के चारों ओर शॉट लगा रहे होते थे, तब भी उनके मन में एक बार भी सचिन पर फब्ती कसने का कोई विचार नहीं आता था। मुश्ताक ने सहारा कप के अलावा सकलैन और सचिन के बीच 1999 में चेन्नई टेस्ट मैच में भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच की दूसरी पारी में तेंदुलकर ने 136 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बावजूद पाकिस्तान यह मैच 12 रन से जीतने में कामयाब रहा था। सकलैन मुश्ताक ने इस मैच की दोनों पारियों में सचिन को आउट किया था।

Coronavirus : कोहली फिर करेंगे मदद, डिविलियर्स भी भारतीय जरूरतमंदों के लिए आए आगे

इस मैच में सकलैन ने लिए थे 10 विकेट

सकलैन मुश्ताक ने ने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट लिए थे। इसी कारण मैच में अंतर पैदा हुआ था। इस मैच को याद करते हुए मुश्ताक ने बताया कि 1999 में खेले गए इस टेस्ट मैच में हम दोनों में से किसी ने एक-दूसरे पर कोई टिप्पणी नहीं की। हम दोनों अपने-अपने देश को जीत दिलाने के लिए कटिबद्ध थे। हमने अपनी जी-जान लगा दी थी। सकलैन ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उस मैच में सचिन के साथ उनका नाम जुड़ा। मुश्ताक ने कहा कि उस दिन अंतर बस इतना था कि खुदा उनके साथ था। नहीं तो सचिन जिस तरह से खेल रहे थे, वह अविश्वसनीय था। गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। इसके बावजूद वह वसीम अकरम जैसे स्विंग के सुल्तान को पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रहे थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / जब Saqlain Mushtaq ने की Sachin Tendulkar पर स्लेजिंग, मिला था ऐसा जवाब की मांगनी पड़ी माफी

ट्रेंडिंग वीडियो