मलप्पुरम एफसी में संजू सैमसन के अलावा वीए अजमल बिस्मी, डॉ. अनवर अमीन चेलाट और बेबी नीलाम्बरा भी शामिल हैं। बता दें सैमसन ने आईपीएल में 2013 में डेब्यू किया था। वे अभी तक दो टीमों से खेल चुके हैं।
संजू ने 2013 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स से खेले थे। इसके बाद वे दो सीजन 2016 और 2017 दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेले थे। इसके बाद वे फिर से राजस्थान रॉयल्स में आ गए थे और अब इसके कप्तान हैं।