सैमसन म्यूकस सिस्ट का ट्रीटमेंट कराएंगे। उन्हें निचले होंठ पर पिछले कुछ समय से दिक्कत हो रही है। इस सर्जरी के चलते वे कुछ दिन क्रिकेट से दूर रहेंगे। हालांकि वे अफ्रीका दौरे से पहले खुद को पूरी तरह तैयार कर लेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया था जिसमें वह केरला की तरफ से खेल रहे हैं। सैमसन को अलूर में कर्नाटका के खिलाफ रणजी मुकाबले में खेलने का मौका भी मिला लेकिन बारिश के चलते ये मैच पूरा नहीं हो सका। सैमसन इस मैच में 13 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
केरला क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि सैमसन कोलकाता में बंगाल के खिलाफ तीसरे राउंड के मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। सर्जरी के कारण संजू अगले तीन रणजी मैचों में भी अनुपलब्ध रहेंगे, जिनमें केरला का मुकाबला उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होना है।
क्या है म्यूकस सिस्ट?
म्यूकस सिस्ट मुंह के अंदर एक गैर-कैंसरयुक्त छाला होता है। यह दर्दनाक नहीं होता और इसमें साफ़ तरल पदार्थ होता है। यह होठों के अंदर, जीभ, तालू, गालों के अंदर, मुंह के तल पर या जीभ पर छेद के आस-पास बन सकता है।
म्यूकस सिस्ट मुंह के अंदर एक गैर-कैंसरयुक्त छाला होता है। यह दर्दनाक नहीं होता और इसमें साफ़ तरल पदार्थ होता है। यह होठों के अंदर, जीभ, तालू, गालों के अंदर, मुंह के तल पर या जीभ पर छेद के आस-पास बन सकता है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।