scriptAsia Cup के लिए टीम इंडिया की घोषणा, संजू सैमसन को नहीं चुनने पर चीफ सेलेक्‍टर को दी गालियां | sanju samson not selected in main team india for asia cup 2023 fans angry | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup के लिए टीम इंडिया की घोषणा, संजू सैमसन को नहीं चुनने पर चीफ सेलेक्‍टर को दी गालियां

Team India Squad for Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए चीफ सेलेक्‍टर अजित अगरकर ने 17 सदस्यीय टीम स्क्वाड की घोषणा कर दी है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन संजू सैमसन को मुख्‍य टीम में जगह नहीं दी गई है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्‍सा फूट पड़ा है।

Aug 21, 2023 / 03:50 pm

lokesh verma

rohit-sharma-and-ajit-agarkar.jpg

Asia Cup के लिए टीम इंडिया की घोषणा, संजू सैमसन को नहीं चुनने पर चीफ सेलेक्‍टर को दी गालियां।

Team India Squad for Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्‍टर अजित अगरकर ने कप्‍तान रोहित शर्मा से चर्चा के बाद टीम टीम इंडिया के 17 सदस्यीय टीम स्क्वाड की घोषणा कर दी है। दिल्ली में हुई बीसीसीआई की चयन समिति की बैठक के बाद अगरकर ने भारतीय टीम की घोषणा की है। चोट के बाद सीधे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दी गई है। इसके साथ तिलक वर्मा भी जगह पाने में सफल रहे हैं, लेकिन संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी गई है। उन्‍हें तीसरे विकेटकीपर के रूप में स्‍टैंडबाई प्‍लेयर चुना है। यह देख सोशल मीडिया पर संजू सैमसन के फैंस भड़क उठे हैं और फैंस अपना गुस्‍सा जाहिर करते हुए चीफ सेलेक्‍टर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।
टीम इंडिया के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत जब से हादसे की वजह से टीम से बाहर हुए हैं। तब से संजू सैमसन को भारतीय टीम में कई मौके दिए गए हैं, लेकिन वह मौके भुना नहीं पा रहे हैं। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भी वह कुछ खास नहीं कर सके थे। लिहाजा उन्‍हें अब एशिया कप के लिए मुख्‍य 17 सदस्‍यीय टीम में भी जगह नहीं मिल सकी है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्‍तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
स्‍टैंडबाई प्‍लेयर- संजू सैमसन।

यह भी पढ़ें

शिखर धवन की भविष्यवाणी, बोले- ये 5 खिलाड़ी इस बार वर्ल्‍ड कप में मचाएंगे धमाल



चीफ सेलेक्‍टर को सुना रहे खरी-खोटी

टीम इंडिया में एक बार फिर संजू सैमसन की अनदेखाी के चलते उनके फैंस बेहद निराश हैं। उनका कहना है कि चोट के बाद केएल राहुल को तो बिना कोई मैच खिलाए टीम में जगह दे दी गई, लेकिन संजू सैमसन की एक बार फिर से अनदेखी समझ से परे है। कई फैंस ने तो चीफ सेलेक्‍टर को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए काफी अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया है। वहीं, कुछ ने मर्यादा को ध्‍यान में रखते हुए खरी-खोटी सुनाई है।

यह भी पढ़ें

एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, राहुल-अय्यर की वापसी तो तिलक की हुई एंट्री

https://twitter.com/hashtag/SanjuSamson?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SanjuSamson?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SanjuSamson?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SanjuSamson?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SanjuSamson?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/AsiaCup2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/SanjuSamson?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup के लिए टीम इंडिया की घोषणा, संजू सैमसन को नहीं चुनने पर चीफ सेलेक्‍टर को दी गालियां

ट्रेंडिंग वीडियो