रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान का आगाज 20 फरवरी को करेगी, जहां उनका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश वही टीम है, जो आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम को कई बार परेशान कर चुकी है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस पड़ोसी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। 23 फरवरी को टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जिसने 2017 में भारत को खिताबी मुकाबले में हराकर खिताब जीता था। 2 मार्च को रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। वे अपने सभी मुकाबले दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर खेलेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फॉर्मेट
19 फरवरी से 9 मार्च तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली 8 टीमों को दो अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है। भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान ग्रुप A में हैं, तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को ग्रुप B में रखा गया है। दोनों ग्रुप में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी और टॉप 2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल्स में जगह बनाएंगी। सेमीफाइनल्स के मुकाबले 4-5 मार्च को होंगे, जबकि दोनों सेमीफाइनल्स की विजेता 9 मार्च को लाहौर या दुबई में खिताब के लिए लड़ेंगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम (Team India Squad For Champions Trophy)
बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, और यशस्वी जायसवाल
विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल
स्पिनर – कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता
साल 2009 से इस टूर्नामेंट में 8 टीमें ही भाग ले रही हैं। इससे पहले हर टूर्नामेंट में अलग अलग टीमों की संख्या शामिल रही। 2009 के बाद से रैंकिंग में टॉप 8 पर रहने वाली टीमों को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलता था। इस बार इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान नई टीम है, जो पहली बार
चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। 2000 में बांग्लादेश, 2002 में नीदरलैंड्स और 2004 में USA ने डेब्यू किया था। 2006 से 2017 तक पुरानी टीमें ही भाग लेती रहीं। इस बार भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप A में हैं तो अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ग्रुप B में हैं। वेस्टइंडीज, श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।