बता दें कि श्रेयस अय्यर को रविवार सुबह पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। लोअर बैक में दर्द की शिकायत के बाद श्रेयस को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। तभी से बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए थी। बताया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर है। इसलिए बीसीसीआई उन्हें खिलाने का रिस्क नहीं लेना चाहता है।
संजू सैमसन पूरी तरह फिट
बता दें कि संजू सैमसन ने आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। जहां फील्डिंग के दौरान उनके पैर में चोट लगी थी। इसी कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था। अब संजू चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी को तैयार हैं। संजू ने टीम इंडिया के लिए 11 एकदिवसीय मैचों में 330 रन बनाए हैं। वहीं 17 टी20 में उनके नाम 301 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़े – भारत के लिए गुड न्यूज, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट।
यह भी पढ़े – न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक टेस्ट में 2 विकेट से हराया, केन विलियमसन के खेली शतकीय पारी