बता दें कि केएल राहुल को चोट लगने की वजह से संजू सैमसन एशिया कप के लिए रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना गया था। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों तक वह टीम इंडिया के साथ ही श्रीलंका में थे, लेकिन सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले वह टीम से अलग होकर श्रीलंका से रवाना होकर यूएई पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ केएल को मिल सकता है मौका
वहीं, केएल राहुल को चोट के चलते ग्रुप स्टेज तक श्रीलंका नहीं गए थे। अब स्क्वॉड के साथ जुड़ चुके हैं। राहुल को मैन स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से उन्हें एनसीए में ही रोका गया था। एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करते ही उन्हें श्रीलंका के लिए रवाना कर दिया गया था। अब वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें
बांग्लादेशी खिलाड़ी के घर भी आने वाला है नन्हा मेहमान, एशिया कप बीच में छोड़ लौटेगा
संजू सैमसन यूएई रवाना
भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन को लेकर पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस दो धड़ों में बटे हुए हैं। एक पक्ष उन्हें मुख्य स्क्वॉड में रखना चाहता है तो दूसरा उन्हें बाहर करने को उचित बता रहा है। सोशल मीडिया पर संजू के फैंस सेलेक्टर्स की आलोचना भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें टीम से रिलीज किया गया है। वहीं, संजू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है। ये फोटो प्लेन के अंदर से ली गई है और इसमें संजू ने हेलो के साथ यूएई का फ्लैग लगाया। माना जा रहा है कि वह यूएई गए हैं।
यह भी पढ़ें