क्रिकेट

संजू सैमसन को इस देश से मिला खेलने का ऑफर, जवाब सुन आप भी कहेंगे… देशभक्त हो तो ऐसा

Sanju Samson : संजू सैमसन ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन इन 7 साल में वह सिर्फ 27 मैच ही खेल सके हैं। लगातार टीम से बाहर करने पर टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की भी लगातार आलोचना हो रही है। इसी बीच आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को अपने देश की तरफ से खेलने का ऑफर दिया है।

Dec 12, 2022 / 12:02 pm

lokesh verma

संजू सैमसन को इस देश से मिला खेलने का ऑफर।

Sanju Samson : भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2015 में डेब्यू किया था, लेकिन इन 7 साल में वह सिर्फ 27 मैच ही खेल सके हैं। संजू सैमसन को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में उस तरह से मौके नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके वह असली हकदार हैं। यही वजह है कि लगातार टीम से बाहर करने पर टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की भी लगातार आलोचना हो रही है। इसी बीच आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को आयरलैंड की टीम से खेलने का ऑफर दिया है। लेकिन, संजू सैमसन इसके जवाब में ऐसी प्रतिक्रिया दी है कि आप भी उनकी देशभक्ति की तारीफ करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से संजू सैमसन उनके देश की तरफ से खेलने का ऑफर दिया गया है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आश्वास्त किया है कि अगर वह उनके देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो उन्हें सभी मैचों में खिलाया जाएगा। हालांकि संजू सैमसन ने आयरिश क्रिकेट बोर्ड के इस प्रस्ताव काे ठुकरा दिया है।

संजू ने कही दिल छू लेने वाली बात

संजू सैमसन का कहना है कि वह इंटरनेशनल स्तर पर किसी अन्य देश के लिए कतई नहीं खेल सकते, क्योंकि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। सैमसन ने आयरिश क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं जब तक खेलूंगा, सिर्फ अपने देश भारत के लिए ही खेलूंगा। अपने देश के अलावा किसी अन्य देश के लिए खेलना तो दूूर वह ऐसा सोच भी नहीं सकते।

यह भी पढ़े – टीम इंडिया से जुड़े ये चार खिलाड़ी, रोहित के साथ शमी-जडेजा बाहर

टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी नहीं खिलाया

बता दें कि संजू सैमसन को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। इसके अलावा उन्हें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। हालांकि सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वाड में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का ही अवसर दिया गया, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया।

यह भी पढ़े – तलाक की अफवाहों के बीच पहली बार साथ नजर आए सानिया और शोएब, फैंस को दिया ये संदेश

Hindi News / Sports / Cricket News / संजू सैमसन को इस देश से मिला खेलने का ऑफर, जवाब सुन आप भी कहेंगे… देशभक्त हो तो ऐसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.