संजू ने इस मैच में 7 सिक्स और 4 चौके की मदद से 108 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली है। संजू सैमसन ने अपनी इस पारी में 14 सिंगल निकाले, जबकि बाकी सभी रन बाउंड्री से ही बटोरे। उन्होंने 83 डॉट बॉल खेलीं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 66.67 का रहा। केरल के लिए सलामी बल्लेबाज रोहन प्रेम ने भी 79 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रोहन एस ने भी अर्धशतक लगाया। इन तीनों की शानदार बल्लेबाजी की मदद से केरल ने अबतक 6 विकेट पर 276 रन बनाए हैं।
हाल ही में हुई बांग्लादेश सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे पर संजू सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिला था। संजू सैमसन ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि अगस्त में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने आखिरी टी-20 मैच खेला था।
28 साल के संजू टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे टेलेंटेड बल्लेबाजों में से एक हैं। संजू ने 2015 में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। इन सात सालों में उन्हें सिर्फ 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 296 रन बनाए हैं। इनमें 6 मैच इसी साल खेले हैं। वहीं पिछले साल उन्होंने वनडे में अपना डेब्यू किया, जिसमें उन्हें 7 मैचों की 6 पारियों में खेलने का मौका मिला है। वहीं सैमसन ने 2022 में छह अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.75 की औसत और 158.41 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं।