क्रिकेट

Sanju Samson के पिता ने धोनी, विराट और रोहित पर लगाया 10 साल बर्बाद करने का आरोप! जानिए क्या है सच

संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर उनके बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 05:19 pm

Siddharth Rai

Sanju samson father Statement fact Check: जब-जब भारतीय क्रिकेट इतिहास में बदकिस्मत खिलाड़ियों की गाथा लिखी जाएगी, भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम सबसे ऊपर आएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी आतिशी पारियों से करोड़ों दिलों में जगह बनाए वाले इस खिलाड़ी को कभी भारतीय टीम में परमानेंट जगह नहीं मिली। पिछले दस सालों में अन्य खिलाड़ियों की तरह कभी सैमसन को लगातार मौके नहीं मिले।

सैमसन ने ठोके लगातार दो टी20 शतक

लेकिन सूर्यकुमार यादव के टी20 कप्तान और गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनाने के बाद सैमसन ने टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला। सैमसन ने इस मौके को अच्छे से भुनाया और वह कर दिखाया जिसके लिए वे जाने जाते हैं। सैमसन ने पहले बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 47 गेंद पर 11 रनों की पारी खेली। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज एक पहले मुक़ाबले में 50 गेंद पर 107 रन ठोक डाले। इसी के साथ वे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

पिता ने धोनी, विराट और रोहित पर लगाए गंभीर आरोप

उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सैमसन की हर तरफ तारीफ हो रही है। इसी बीच उनके पिता विश्वनाथ सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सैमसन के करियर के 10 साल बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं।

संजू के पास द्रविड़ और सचिन जैसा क्लासिकल टच

वीडियो में उनके पिता मलयालम में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘संजू को धोनी, कोहली और शर्मा के कप्तान रहने के दौरान कोई मदद नहीं मिली। इन 3-4 लोगों ने मेरे बेटे के 10 साल के करियर को नुकसान पहुंचाया।’ विश्वनाथ ने आगे कहा, ‘उन्होंने जितना संजू को पीछे धकेला वह उतनी ही मजबूती से वापस आया।’ विश्वनाथ ने कहा, ‘संजू के पास सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसा क्लासिकल टच है। कम से कम इतना सम्मान तो करो।’

संजू के पिता ने गंभीर-सूर्या का शुक्रिया कहा

वीडियो में आगे संजू के पिता ने गंभीर-सूर्या का शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा, ‘मैं गौतम गंभीर और सूर्यकुमार को शुक्रिया कहता हूं। ये दोनों नहीं आते तो संजू को फिर से टीम से निकाल देते। मेरे बेटे के शतक का क्रेडिट उन दोनों को जाता है।’ हालांकि वायरल हो रहा वीडियो ‘मीडिया वन’ नाम के किसी मलयालम चैनल का है। वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: सेंचुरियन में भारत ने खेला है सिर्फ एक मुक़ाबला, उसमें क्लासेन ने उधेड़ दी थी बखिया, मिली थी शर्मनाक हार

Hindi News / Sports / Cricket News / Sanju Samson के पिता ने धोनी, विराट और रोहित पर लगाया 10 साल बर्बाद करने का आरोप! जानिए क्या है सच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.