लेकिन सूत्रों के मुताबिक संजू ने पहले ही केसीए को कैंप में शामिल नहीं हो पाने के बारे में सूचना दे दी थी। संजू ने कहा था कि वह निजी कारणों से कैंप में भाग नहीं ले पाएंगे लेकिन इसके बावजूद केसीए के अधिकारियों ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कैंप में शामिल नहीं होने के कारण का हवाला देना तो एक बहाना था, दरअसल केसीए की आंतरिक राजनीति के कारण संजू को टीम में शामिल नहीं किया गया।
अब यह विवाद इसलिए बड़ा हो गया है क्योंकि संजू ने हैदराबाद में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी के शेष चार ग्रुप-ई मैचों के लिए खुद के शामिल होने की जानकारी केसीए को दी थी। लेकिन इसके बावजूद अभी तक केसीए ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है। इससे साफ जाहिर है कि केसीए और संजू के साथ सबकुछ सही नहीं है। हैरानी की बात यह है कि सैयद मुश्ताक अली 2024 केरल ने संजू की कप्तानी में छह में से चार मैच जीते थे।
शानदार फॉर्म में चल रहे-
संजू सैमसन के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने लगातार दो टी-20 शतक भी जड़े थे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
संजू सैमसन के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने लगातार दो टी-20 शतक भी जड़े थे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।