क्रिकेट

संजू सैमसन के साथ फिर नाइंसाफी, भारतीय टीम के बाद अब इस दलीप ट्रॉफी में भी नहीं मिला मौका

सैमसन को दलीप ट्रॉफी 2024 की इंडिया डी टीम में खब्बू विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जगह शामिल किया गया है।

नई दिल्लीSep 05, 2024 / 02:00 pm

Siddharth Rai

Sanju Samson, Daleep Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट इतिहास में जब -जब बदकिस्मत खिलाड़ियों की गाथा लिखी जाएगी, दायें हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम सबसे ऊपर आएगा। पिछले दस सालों में अन्य खिलाड़ियों की तरह कभी सैमसन को भारतीय टीम में लगातार मौके नहीं मिले। अब उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बेंच गरम करनी पड़ रही है।
सैमसन को दलीप ट्रॉफी 2024 की इंडिया डी टीम में खब्बू विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जगह शामिल किया गया था। इशान किशन चोट लगने के कारण पहले राउंड के मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बताया है कि इशान को ग्रोइन में चोट है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी से मुक़ाबला खेल रही है। इस मुक़ाबले में बतौर विकेट कीपर केएस भारत को प्लेइंग 11 में चुना गया है। वहीं सैमसन बाहर बैठे हुए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / संजू सैमसन के साथ फिर नाइंसाफी, भारतीय टीम के बाद अब इस दलीप ट्रॉफी में भी नहीं मिला मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.