क्रिकेट

विश्व कप 2019: भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में नहीं देखना चाहते संजय मांजरेकर

30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होगा वर्ल्ड कप।
मांजरेकर ने भुवी की जगह हार्दिक को टीम में खिलाने की वकालत की।
फिफ्टी ओवर में उतार-चढ़ाव भरा रहा है भुवी का करियर- संजय।

May 28, 2019 / 01:39 pm

Manoj Sharma Sports

मुंबई। वर्ल्ड कप ( World Cup ) शुरू होने में सिर्फ दो दिन का समय शेष बचा है। वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया ( Team India ) के सामने पहले ही काफी चुनौतियां हैं और अब एक बयान के बाद यह और बढ़ने वाली है।

पहली टीम अभी तक इंग्लैंड के माहौल में खुद को नहीं ढाल पाई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में ये बात जाहिर भी हो चुकी है। मंगलवार के दिन टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरा और अंतिम अभ्यास मैच खेलना है।

वर्ल्ड कप से एनवक्त पहले भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ( sanjay manjrekar ) ने एक बयान देकर टीम इंडिया में हड़कंप मचा दिया है। मांजरेकर का कहना है कि भुवनेश्वर कुमार को विश्व कप टीम से ड्रॉप किया जाना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट को भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwar Kumar ) और हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) के नामों पर फिर से विचार करने की जरूरत है। भुवनेश्वर को ड्रॉप कर टीम मैनेजमेंट को हार्दिक को मौका देना चाहिए।

भुवी को बाहर रखने के पीछे संजय ने तर्क दिया है कि फिफ्टी ओवर क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार का करियर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वहीं दूसरी ओर हार्दिक के पास बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी की भी काबिलियत है जो उन्हें विशेष बनाती है।

 

Hindi News / Sports / Cricket News / विश्व कप 2019: भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में नहीं देखना चाहते संजय मांजरेकर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.