17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय मांजरेकर श्रेयस अय्यर के शॉट सेलेक्‍शन पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा

Sanjay Manjrekar on Shreyas Iyer: संजय मांजरेकर ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शॉट सेलेक्‍शन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अय्यर जिस तरह से आउट हुए, उससे ड्रेसिंग रूम में गलत संदेश जाता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 06, 2025

Sanjay Manjrekar on Shreyas Iyer: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आउट होने पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अय्यर जिस तरह से आउट हुए, उससे ड्रेसिंग रूम में गलत संदेश जाता है। राजस्थान रॉयल्स के 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को सही से पढ़ नहीं पाए और क्‍लीन बोल्ड हो गए। अय्यर केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए और टीम की शुरुआत बहुत खराब हो गई। पहले ही ओवर में टीम का स्कोर 11/2 हो गया।

पहले दो मैचों में अय्यर ने किया था शानदार प्रदर्शन 

बता दें कि इस साल आईपीएल में अय्यर शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे, फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी 52 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह जल्दी आउट हो गए। इस कारण टीम भी मुश्किल में आ गई।

'कप्तान इस तरह आउट होने से बाकी खिलाड़ियों को अच्छा महसूस नहीं होता'

मांजरेकर ने कहा कि श्रेयस अय्यर को इस तरह आउट होते देखना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। वह शॉट बहुत खराब था। बात सिर्फ आउट होने की नहीं है, बल्कि जब कोई कप्तान इस तरह आउट होता है तो बाकी खिलाड़ियों को अच्छा महसूस नहीं होता। उस विकेट का असर सिर्फ एक बल्लेबाज के आउट होने से कहीं ज्यादा था।

जोफ्रा के बाद संदीप ने दिया तीसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की शानदार पारियों की मदद से 205/4 का स्कोर खड़ा किया। यह इस मैदान पर पहला 200 से अधिक का स्कोर था। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बहुत खराब रही। पहले ही ओवर में आर्चर ने प्रियांश आर्य (0) और श्रेयस अय्यर (10) को आउट कर दिया। फिर संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को सिर्फ 1 रन पर आउट कर दिया। पंजाब किंग्स ने 4 ओवर में 3 विकेट पर 26 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह की वापसी, जानें क्‍या मुंबई इंडियंस के लिए आरसीबी के खिलाफ कल खेलेंगे मुकाबला

पंजाब को मिली सीजन की पहली हार 

इसके बाद वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर 88 रन की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की। वढेरा ने अर्धशतक लगाया, लेकिन दोनों की साझेदारी जल्दी ही टूट गई। इसके बाद संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा और आर्चर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी जल्दी आउट कर दिया और पंजाब को इस सीजन की पहली हार मिल गई।

'अब राजस्थान रॉयल्स की टीम अच्छी दिखने लगी है'

मांजरेकर ने कहा कि अब राजस्थान रॉयल्स की टीम अच्छी दिखने लगी है। यशस्वी जायसवाल रन बना रहे हैं और गेंदबाज़ी में भी अच्छा संतुलन है। जोफ्रा आर्चर नई गेंद के अच्छे गेंदबाज हैं, संदीप शर्मा आखिरी ओवरों में माहिर हैं और तीक्षणा बीच के ओवरों में चमकने लगे हैं।