scriptसंजय मांजरेकर ने माइकल वॉन को किया ब्लॉक, जडेजा को लेकर शुरू हुआ था विवाद | Sanjay manjrekar block michael vaughn on twitter | Patrika News
क्रिकेट

संजय मांजरेकर ने माइकल वॉन को किया ब्लॉक, जडेजा को लेकर शुरू हुआ था विवाद

रवींद्र जडेजा विवाद को लेकर माइकल वॉन ने संजय मांजरेकर को ट्रोल किया था।

Jul 10, 2019 / 01:20 pm

Kapil Tiwari

Michel Vaughn And Sanjay Manjrekar

लंदन। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच विवाद काफी गहरा गया है। ये झगड़ा इतना बढ़ गया है कि संजय मांजरेकर ने माइकल वॉन को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद माइकल वॉन ने दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “ब्रेकिंग न्यूज, संजय मांजरेकर ने मुझे ब्लॉक कर दिया गया है।”

वर्ल्ड कप 2019: जडेजा ने संजय मांजरेकर को लताड़ा, कहा- तुमसे ज्यादा मैच खेला हूं

जडेजा को लेकर मांजरेकर ने वॉन को किया ब्लॉक

आपको बता दें कि ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ था, जब संजय मांजरेकर ने जडेजा को अच्छा खिलाड़ी ना मानते हुए उनको टीम में नहीं चुने जाने की बात कही थी। मांजरेकर ने जडेजा की जगह किसी पूर्ण बल्लेबाज को टीम में चुने जाने की बात कही थी। हालांकि मांजरेकर की इस टिप्पणी का जवाब जडेजा ने दिया था। जड्डू ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं। जिन्होंने कुछ हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए।

वॉन ने किया था संजय मांजरेकर को ब्लॉक

इस पूरे मामले को लेकर ही माइकल वॉन ने मांजरेकर को ट्विटर पर जडेजा को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। इसी के चलते मांजरेकर ने वॉन को ब्लॉक कर दिया है। भारत-न्यूजीलैंड के मैच के दौरान जडेजा ने जब निकोल्स का विकेट लिया तो वॉन ने कहा कि यह जडेजा का ही समय है। वो गेंद स्पिन भी करा सकते हैं। इसी के बाद मांजरेकर ने वॉन को ब्लॉक कर दिया। जडेजा ने जब विलियम्सन का पॉइंट पर कैच लिया, तो वॉन ने लिखा कि अब उनकी जिंदगी आसान हो गई है।

Hindi News / Sports / Cricket News / संजय मांजरेकर ने माइकल वॉन को किया ब्लॉक, जडेजा को लेकर शुरू हुआ था विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो