वर्ल्ड कप 2019: जडेजा ने संजय मांजरेकर को लताड़ा, कहा- तुमसे ज्यादा मैच खेला हूं
जडेजा को लेकर मांजरेकर ने वॉन को किया ब्लॉक
आपको बता दें कि ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ था, जब संजय मांजरेकर ने जडेजा को अच्छा खिलाड़ी ना मानते हुए उनको टीम में नहीं चुने जाने की बात कही थी। मांजरेकर ने जडेजा की जगह किसी पूर्ण बल्लेबाज को टीम में चुने जाने की बात कही थी। हालांकि मांजरेकर की इस टिप्पणी का जवाब जडेजा ने दिया था। जड्डू ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं। जिन्होंने कुछ हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए।
वॉन ने किया था संजय मांजरेकर को ब्लॉक
इस पूरे मामले को लेकर ही माइकल वॉन ने मांजरेकर को ट्विटर पर जडेजा को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। इसी के चलते मांजरेकर ने वॉन को ब्लॉक कर दिया है। भारत-न्यूजीलैंड के मैच के दौरान जडेजा ने जब निकोल्स का विकेट लिया तो वॉन ने कहा कि यह जडेजा का ही समय है। वो गेंद स्पिन भी करा सकते हैं। इसी के बाद मांजरेकर ने वॉन को ब्लॉक कर दिया। जडेजा ने जब विलियम्सन का पॉइंट पर कैच लिया, तो वॉन ने लिखा कि अब उनकी जिंदगी आसान हो गई है।