मलिक ने भारत से छीनी थी वनडे सीरीज वर्ष 2004 में सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की धरती पर वनडे और टेस्ट सीरीज जीती थी। जिसके बाद 2005 में इंजमाम उल हक की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज खेलने आई। इस सीरीज के शुरूआती दो मैचों में सहवाग और धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी के चलते पाक को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में बने रहने के लिए तीसरे मैच में पाकिस्तान को हर हाल में जीत चाहिए थी।
भारतीय प्रशंसकों के लिए कमाई का जरिया बना विश्व कप फाइनल लगातार चार मैचों में लगाए अर्धशतक इस मैच में शोएब मलिक को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा गया। इस मैच में उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच पाक की झोली में डाला। इसके बाद अगले तीन मैचों में उनका प्रदर्शन दमदार रहा और उन्होंने क्रमशः 65, 41 और 72 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। इस दौरे पर एक बार मलिक ने इरफान पठान की लाइन-लेंथ को ऐसा बिगाड़ा की कप्तान गांगुली को उन्हें गेंदबाजी से हटाना पड़ा। मलिक की अच्छी बल्लेबाजी के कारण सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद भी पाकिस्तान ने सीरीज 4-2 से अपने नाम की थी।
विश्व कप 2019 : धोनी को सीधे थ्रो पर रन आउट कराने वाले गुप्टिल अपने प्रदर्शन से निराश शोएब मलिक की भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी 12 अप्रैल, 2010 को टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने शादी कर ली। पहले सामने आया कि दोनों ने परिवार की सहमति से शादी की है। दोनों की शादी भारतीय सरजमीं पर हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में दोनों ने इस्लामिक रीति रिवाज से शादी कर ली। बाद में पता चला दोनों एक दूसरे से पहले से ही प्यार करते थे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
एकदिवसीय, टेस्ट और टी-20 में मलिक का रिकार्ड शोएब मलिक ने 287 वनडे मैचों में 9 शतक और 44 अर्धशतकों की मदद से 7534 रन बनाए। वहीं टेस्ट मैचों में मलिक को काफी कम मौके मिले। 35 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3 शतकों के सहारे 1898 रन बनाए। टी- 20 करियर की बात करें तो 111 मैचों में उन्होंने 2263 रन बनाए। इसमें उनके सात अर्धशतक भी शामिल रहे। मलिक टीम के लिए न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी उपयोगी रहे। उनके नाम वनडे में 158 विकेट दर्ज हैं। 35 टेस्ट में मलिक ने 32 विकेट लिए हैं। वहीं टी-20 में उनके नाम 28 विकेट दर्ज हैं।