scriptधोनी को नाकों चने चबवाकर हीरो बने इस खिलाड़ी को एक गेंद ने कैसे बनाया जीरो, देखें वीडियो | Patrika News
क्रिकेट

धोनी को नाकों चने चबवाकर हीरो बने इस खिलाड़ी को एक गेंद ने कैसे बनाया जीरो, देखें वीडियो

आईपीएल 2023 जैसे-जैसे आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ रहा है। जयपुर में रविवार रात राजस्‍थान और हैदराबाद के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। आखिरी गेंद तक खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स ने जीत दर्ज की। धोनी को नाको चने चबवाने वाले संदीप शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर किया। लेकिन, आखिरी ओवर में 17 रन लुटाकर संदीप शर्मा हीरो से जीरो बन गए। मैच की आखिरी बॉल पर हैदराबाद को 5 रन की दरकार थी। संदीप ने आखिरी गेंद पर अब्‍दुल समद को बाउंड्री पर कैच आउट करवा दिया। राजस्‍थान जीत का जश्‍न मना ही रही थी कि नो बॉल का हूटर बज गया। इसके बाद आखिरी गेंद पर समद ने तूफानी सिक्‍स लगाकर राजस्‍थान के रंग में भंग डाल दी।

May 08, 2023 / 11:27 am

lokesh verma

2 years ago

Hindi News / Videos / Sports / Cricket News / धोनी को नाकों चने चबवाकर हीरो बने इस खिलाड़ी को एक गेंद ने कैसे बनाया जीरो, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.