बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए यूपी की टीम में शामिल न किए जाने के बाद उन्हें अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी (U23 State A Trophy) में टीम का कप्तान बनाया गया। समीर रिजवी ने त्रिपुरा के खिलाफ धमाका करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की गलती का भी एहसास करा दिया। हाल ही में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने न ही रिटेन किया और न ही बोली लगाई। ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 95 लाख में खरीदा, जो उनकी पारी को देख कर काफी खुश होगी।
IPL से पहले DC के लिए दोहरी खुशी
शनिवार को अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा का मैच खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 50 ओवर में 405 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। समीर रिजवी ने 201 रनों की पारी खेली। जवाब में त्रिपुरा 253 रन ही बना सकी और 152 रन से मुकाबला हार गई। इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के अभिषेक पोरेल ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में गदर मचाया और दिल्ली के खिलाफ ही 170 रन ठोक दिए। इन दोनों बल्लेबाजों की पारी देख दिल्ली की फ्रेंचाइजी फूले नहीं समा रही होगी।