क्या था पूरा मामला?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत सिडनी में पहले दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास ओपनिंग के लिए आए। जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने में समय लगा रहे थे। जसप्रीत बुमराह बिना समय गंवाए अपना ओवर पूरा करना चाह रहे थे। इसी दौरान सैम कोंस्टास भारतीय गेंदबाज से उलझ पड़े। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़त देख अंपायर ने बीच-बचाव किया। हालाकि ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को स्लिप में केएल राहुल के हाथ कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। बुमराह रहे सबसे सफल गेंदबाज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैच की 9 इनिंग में 2.76 की इकॉनमी से कुल 32 विकेट चटकाए । एक इनिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/76 रहा। उन्होंने सीरीज में 3 बार 5 विकेट और 2 बार 4 विकेट चटकाने का कारनामा किया। जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच में चोट के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे।
श्रीलंका दौरे पर जाने की उम्मीद
भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शानदार प्रदर्शन के चलते सैम कोंस्टास को श्रीलंका दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। इसको लेकर उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मेरा चयन हुई है या नहीं। मुझे लगता है कि जल्द ही इसके बारे में मुझे पता चल जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम से 29 जनवरी और 6 फरवरी दो टेस्ट खेलेगी ।