scriptसिडनी में इस ऑस्ट्रेलियाई की बुमराह से हुई थी नोकझोंक, अब सरेआम अपनी गलती मानी | sam konstas accepted his fault on fight with jasprit bumrah during sydney test bgt | Patrika News
क्रिकेट

सिडनी में इस ऑस्ट्रेलियाई की बुमराह से हुई थी नोकझोंक, अब सरेआम अपनी गलती मानी

सिडनी टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास का भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से उलझना बेहद सुर्खियों में रहा। अब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने इसको लेकर अपनी गलती मानी है।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 08:08 pm

satyabrat tripathi

Sam Konstas on Jasprit bumrah: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से सिडनी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही भले ही 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया हो, लेकिन आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह से सैम कोंस्टास का उलझना काफी सुर्खियों में रहा। इस जीत के कुछ दिन बाद 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने भारतीय स्पीड स्टार से हुए विवाद पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, जसप्रीत बुमराह दिन का आखिरी ओवर फेंक रहे थे। उस्मान और मैं बल्लेबाजी के लिए तैयार होने में ज्यादा समय लगा रहे थे। यह मेरी ही गलती थी। यह क्रिकेट के हिस्सा है। दुर्भाग्य से उन्होंने उस्मान को अगली ही गेंद पर आउट कर दिया। उन्होंने विकेट निकाला, लेकिन हमारी टीम ने शानदार खेल दिखाया।

क्या था पूरा मामला?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत सिडनी में पहले दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास ओपनिंग के लिए आए। जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने में समय लगा रहे थे। जसप्रीत बुमराह बिना समय गंवाए अपना ओवर पूरा करना चाह रहे थे। इसी दौरान सैम कोंस्टास भारतीय गेंदबाज से उलझ पड़े। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़त देख अंपायर ने बीच-बचाव किया। हालाकि ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को स्लिप में केएल राहुल के हाथ कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।
यह भी पढ़ें

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए हुए नॉमिनेट जसप्रीत बुमराह, इन खिलाडियों से मिलेगी चुनौती

बुमराह रहे सबसे सफल गेंदबाज

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैच की 9 इनिंग में 2.76 की इकॉनमी से कुल 32 विकेट चटकाए । एक इनिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/76 रहा। उन्होंने सीरीज में 3 बार 5 विकेट और 2 बार 4 विकेट चटकाने का कारनामा किया। जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच में चोट के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे।

श्रीलंका दौरे पर जाने की उम्मीद

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शानदार प्रदर्शन के चलते सैम कोंस्टास को श्रीलंका दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। इसको लेकर उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मेरा चयन हुई है या नहीं। मुझे लगता है कि जल्द ही इसके बारे में मुझे पता चल जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम से 29 जनवरी और 6 फरवरी दो टेस्ट खेलेगी ।

Hindi News / Sports / Cricket News / सिडनी में इस ऑस्ट्रेलियाई की बुमराह से हुई थी नोकझोंक, अब सरेआम अपनी गलती मानी

ट्रेंडिंग वीडियो