क्रिकेट

सलीम मलिक मुझसे नौकर जैसा बर्ताव करते थे, वसीम अकरम ने लगाए ये गंभीर आरोप

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी आत्मकथा में सीनियर क्रिकेटर सलीम मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि करियर की शुरुआत में उनके साथ बहुत गलत व्यवहार किया गया। सलीम मलिक ने उनसे अपनी मालिश करवाते थे और और उनसे ही अपने कपड़े के साथ जूते भी साफ करवाते थे।

Nov 29, 2022 / 11:24 am

lokesh verma

सलीम मलिक मुझसे नौकर जैसा बर्ताव करते थे, वसीम अकरम ने लगाए ये गंभीर आरोप।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी किताब में अपने साथ करियर की शुरुआत में किए गए व्यवहार का चौंकाने वाला खुलासा किया है। वसीम अकरम का आरोप है कि टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी सलीम मलिक शुरुआती दौर में उनके साथ नौकरों जैसा बर्ताव करते थे। वसीम अकरम ने कहा कि सलीम मलिक ने उनसे अपनी मालिश करवाते थे और और उनसे ही अपने कपड़े के साथ जूते भी साफ करवाते थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1984 में डेब्यू करने वाले वसीम अकरम अपनी आत्मकथा में इसके साथ ही कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। उनके खुलासे के बाद ये विषय चर्चा का विषय बन गया है।
पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपने साथ हुए व्यवहार का जिक्र अपनी आत्मकथा सुल्तान: एक संस्मरण में किया है। किताब के अंश के मुताबिक, वसीम अकरम ने बताया है कि साथी सीनियर क्रिकेटर सलीम मलिक मेरे जूनियर होने का लाभ उठाता था। वह नकारात्मक और स्वार्थी किस्म का था। वह मेरे साथ नौकरों की तरह बर्ताव करता था। उसने कहा था कि मैं उसकी मालिश करूं। उसने मुझसे अपने कपड़े और जूते साफ करने के लिए भी कहा था।

दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार

बता दें कि वसीम अकरम दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं। फिलहाल अकरम मैचों की कमेंट्री करते हैं। वह पाकिस्तान टीम के कप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं। बतौर गेंदबाज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 104 टेस्ट मैच में 414 विकेट हासिल किए थे। एक पारी में बेस्ट स्कोर 119 रन देकर 7 विकेट रहा था। जबकि मैच में बेस्ट स्कोर 110 रन देकर 11 विकेट रहा था। टेस्ट में उन्होंने 3 शतक की मदद से 2898 रन भी बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 257 रन नाबाद था।

यह भी पढ़े – ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, युवराज को भी छोड़ा पीछे

वनडे में भी कमाल का प्रदर्शन

वसीम अकरम ने अपने करियर में कुल 356 एकदिवसीय मैच खेलकर 502 विकेट हासिल किए थे। उनका बेस्ट स्कोर 15 रन देकर 5 विकेट था। वनडे मैचों में अकरम ने 3717 रन बनाए थे। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 257 मैचों में 1042 विकेट चटकाए थे। वहीं, 594 लिस्ट ए मैचों में 881 विकेट झटके थे।

यह भी पढ़े – तीसरे वनडे में इस दिग्गज खिलाड़ी का बाहर होना तय, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

Hindi News / Sports / Cricket News / सलीम मलिक मुझसे नौकर जैसा बर्ताव करते थे, वसीम अकरम ने लगाए ये गंभीर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.