पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रियान रिकेल्टन और ऐडन मार्करम क्रीज पर मौजूद थे। पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास की गेंद को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रियान रिकेल्टन ने खेला। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया, जिस पर पाकिस्तान क्षेत्ररक्षक सईम अयूब ने डाइव लगाकर रोकना चाहा। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह मैदान पर गिर पड़े। उनका पैर मुड़ गया था और वह खड़े होने की स्थिति में नहीं थे। पाकिस्तान के खिलाड़ी उनके पास पहुंचे। फीजियो को बुलाया गया। फीजियो ने जांच की, लेकिन सईम अयूब चलने-फिरने की स्थिति में नहीं थे। उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 से पहले दिल्ली के बल्लेबाजों का धमाल जारी, अब इस बल्लेबाज ने मचाया हाहाकार
पाकिस्तानी खिलाड़ी सईम अयूब को अस्पताल ले जाया गया है। अब तक उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि उनकी चोट किस तरह की है। दक्षिण अफ्रीका से पहला टेस्ट मैच गंवा चुकी पाकिस्तान के लिए सईम अयूब का चोटिल होना किसी झटके से कम नहीं है। वह इस वक्त बेहतरीन लय में हैं। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भले ही उनका बल्ला खामोश रहा हो लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 क्रिकेट में अपने बल्ले से कमाल दिखाया था।पहले टेस्ट में पाकिस्तान को मिली थी हार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। सेंचुरियन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया था। इस मुकाबले में सईम अयूब ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में आयोजित खेला जा रहा है। यह भी पढ़ें