क्रिकेट

IND vs AUS: चोटिल प्लेयर्स ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता, ये दो स्टार खिलाड़ियों की खुली किस्मत, जल्द जुड़ेंगे टीम से

गिल के अलावा केएल राहुल और सरफराज खान के भी चोटिल होने की खबरें आई थीं। ऐसे में एक रिपोर्ट में अब यह दावा किया जा रहा है कि पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हो सकती है।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 03:00 pm

Siddharth Rai

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला मुक़ाबला 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जान है। इससे पहले एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं। जिससे टीम की चिंता बढ़ गई है। भारत को शनिवार को बड़ा झटका लगा जब शीर्षक्रम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण वह पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
चोट ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता
इससे पहले केएल राहुल और सरफराज खान के भी चोटिल होने की खबरें आई थीं। ऐसे में एक रिपोर्ट में अब यह दावा किया जा रहा है कि पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हो सकती है। इसमें साई सुदर्शन और देवदत्त पडिकल का नाम सबसे आगे है। माना जा रहा है कि अगर चोट के कारण टीम इंडिया की परेशानी बढ़ती है तो इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को बैकअप के रूप में स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
ये दो खिलाड़ी जुड़ सकते हैं टीम से
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया था, वहीं तीन खिलाड़ी इस दौरान रिजर्व में भी थे। हालांकि ये तीनों रिजर्व खिलाड़ी गेंदबाज थे। ऐसे में अपने बल्लेबाजों को इस तरह चोटिल होता देख टीम मैनेजमें साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोकने का मन बना रहा है।
इंट्रा स्क्वॉड अभ्यास मैच के दौरान खिलाड़ी चोटिल
बता दें भारतीय टीम के इंट्रा स्क्वॉड अभ्यास मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय गिल को यह चोट लगी। गिल चोट के बाद काफी दर्द में दिख रहे थे और स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए। इस बारे में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है और टेस्ट शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है इसलिए उनके लिए पहले मैच के लिए समय पर फिट होना लगभग असंभव होगा।
गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर
अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में आमतौर पर करीब 14 दिन लगते हैं जिसके बाद व्यक्ति से अपने नियमित नेट सत्र शुरू करने की उम्मीद की जाती है। पर एडिलेड में दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से शुरू हो रहा है तो संभावना है कि वह उस मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे। गिल का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वे तीसरे नंबर के अहम बल्लेबाज हैं।
राहुल नहीं उतरे मैदान पर
एक दिन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल को भी प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद से कोहनी में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। राहुल शनिवार को मैदान पर नहीं उतरे। हालांकि ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया था।
अभिमन्यु को मिल सकता है मौका
अगर गिल पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट में पदार्पण का मौका मिल सकता है। कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को ही बेटे के पिता बने हैं और वे अभी भारत में ही हैं। हालांकि उनके पहले टेस्ट से पूर्व टीम से जुड़ने पर कहानी अलग हो सकती है। भारतीय टीम शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट में उतरने से पहले मंगलवार से गुरुवार तक तीन नेट सत्र में हिस्सा लेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: चोटिल प्लेयर्स ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता, ये दो स्टार खिलाड़ियों की खुली किस्मत, जल्द जुड़ेंगे टीम से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.