bell-icon-header
क्रिकेट

CWC 2019: सचिन तेंदुलकर के लिए भी खास होगा इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप, कमेंट्री में करेंगे डेब्यू

गुरुवार से शुरू होने जा रहा है क्रिकेट वर्ल्ड कप।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा पहला मैच।
पहले मैच से ही कमेंट्री की कमान संभालेंगे सचिन।
पांच जून को होगा भारत का पहला मुकाबला।

May 30, 2019 / 12:57 pm

Manoj Sharma Sports

मुंबई। अपने क्रिकेट करियर में छह वर्ल्ड कप खेल चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ( sachin Tendulkar ) के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) बेहद खास होने जा रहा है।

इस बार सचिन बतौर खिलाड़ी तो मैदान में दिखाई नहीं देगें लेकिन वे कमेंट्री के जरिए एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़ने जा रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब सचिन कमेंट्री में हाथ आजमाते हुए नजर आएंगे।

सचिन तेंदुलकर अपने कमेंट्री करियर की शुरुआत लंदन के ओवल मैदान पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ( South Africa Cricket Team ) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England Cricket Team ) के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच ही करने जा रहे हैं।

गुरुवार से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप का उद्घाटन मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। मुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा।

सचिन तेंदुलकर विश्व कप में काफी सफल खिलाड़ी रहे हैं। सचिन ने अपने करियर में कुल छह वर्ल्ड कप खेलते हुए 2,278 रन बनाए हैं जो सर्वाधिक हैं।

इसके अलावा वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम दर्ज है। सचिन ने साल 2003 में वर्ल्ड कप के कुल 11 मुकाबलों में रिकॉर्ड 673 रन बनाए थे।

विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत पांच जून से करेगी। इस दिन टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / CWC 2019: सचिन तेंदुलकर के लिए भी खास होगा इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप, कमेंट्री में करेंगे डेब्यू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.