क्रिकेट

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की डेब्यू में तूफानी पारी, गेंदबाजों पर बरपाया कहर

Arjun Tendulkar : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की टीम से रणजी ट्रॉफी के लिए शानदार डेब्यू किया है। ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ अपने पहले मैच की पहली पारी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। वह फिलहाल 67 रन बनाकर क्रीज पर मौजदू हैं। अर्जुन तेंदुलकर के पास डेब्यू में शतक जड़ने का सुनहरा मौका है। शतक बनाकर इस मामले में वह अपने पिता की बराबरी कर सकते हैं।

Dec 14, 2022 / 01:50 pm

lokesh verma

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की डेब्यू में तूफानी पारी, गेंदबाजों पर बरपाया कहर।

Arjun Tendulkar Ranji Trophy Debut : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की टीम से रणजी ट्रॉफी के लिए शानदार डेब्यू किया है। ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ अपने पहले मैच की पहली पारी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। वह फिलहाल 67 रन बनाकर क्रीज पर मौजदू हैं। वह अपनी इस पारी में 10 चौके के साथ एक सिक्स भी लगा चुके हैं और तेजी शतक की ओर बढ़ रहे हैं। बता दें कि कुछ इसी तरह से 34 साल पहले उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने भी डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर ने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा था। अब अर्जुन तेंदुलकर के पास भी शतक बनाने का सुनहरा मौका है। वह शतक बनाकर इस मामले में अपने पिता की बराबरी कर सकते हैं।
यहां बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर इससे पूर्व मुंबई टीम में शामिल थे, लेकिन वहां उन्हें डेब्यू करने का भी अवसर नहीं मिल रहा था। इसके बाद अर्जुन ने गोवा की टीम ज्वाइन की और मंगलवार से राजस्थान के खिलाफ शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। आज यानी बुधवार को गोवा के पांच विकेट गिरने के बाद अर्जुन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। अर्जुन तेंदुलकर ने क्रीज पर आते ही किसी अनुभवी बल्लेबाज की तरह राजस्थान के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ने शुरू की। अर्जुन तेंदुलकर ने देखते ही देखते अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

गोवा शुरुआत रही खराब

बता दें कि राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की शुरुआत काफी खराब रही। गोवा के सलामी बल्लेबाज सुमिरन अमोनकर महज 9 रन बनाकर कमलेश नागरकोटी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अमाघ देसाई 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुयश प्रभुदेसाई ने स्नेहल के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप की।

यह भी पढ़े – राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके कोहली

सुयस के साथ मिलकर स्कोर 300 पार पहुंचाया

स्नेहल 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो सिद्धार्थ लाड़ भी 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एकनाथ महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। जब पांचवें विकेट के रूप में एकनाथ आउट हुए तब गोवा का स्कोर 201 रन था। इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर क्रीज पर आए और मंझे हुए बल्लेबाज की तरह सुयश के साथ मिलकर गोवा टीम का स्कोर 300 के पार कराया। फिलहाल गोवा का स्कोर 5 विकेट पर 320 रन है। सुयस जहां 128 रन पर खेल रहे हैं तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर 67 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

यह भी पढ़े – ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड, धोनी के बाद हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Hindi News / Sports / Cricket News / सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की डेब्यू में तूफानी पारी, गेंदबाजों पर बरपाया कहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.