क्रिकेट

क्रिकेट के सबसे ‘महान’ खिलाड़ी ने ‘महानतम’ को किया याद, 21 साल पुरानी बात भी दोहराई

सर डॉन ब्रेडमैन ने सचिन तेंदुलकर के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह उन्हें अपनी याद दिलाते हैं।

Aug 28, 2019 / 10:41 am

Manoj Sharma Sports

Sachin Tendulkar

नई दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज दिवंगत सर डॉन ब्रेडमैन को उनकी 111वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि दी। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के साथ 1998-99 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रेडमैन से मुलाकात भी की थी।

यह भी पढ़ेंः

अर्जुन तेंदुलकर को मिला बड़ा मौका, क्या कर पाएंगे पिता सचिन की बराबरी?

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “कई लोग सर डॉन ब्रेडमैन को उनकी अतुलनीय बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन मैं उन्हें दयालु स्वभाव और मजाकिया लहजे के लिए जानता हूं जो मैंने तब अनुभव किया था जब मैं 1998 में उनसे मिला था।”

यह भी पढ़ेंः महेंद्र सिंह धोनी को टीम में बने रहना चाहिए- सैयद किरमानी

ब्रेडमैन को दुनिया का सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है। उन्हीं की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनानी शुरू की थी। ब्रेडमैन का टेस्ट में 99.94 का औसत है और यह रिकार्ड अभी तक कायम है। इसके आस-पास भी अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया है।

ब्रेडमैन ने सचिन तेंदुलकर के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह उन्हें अपनी याद दिलाते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट के सबसे ‘महान’ खिलाड़ी ने ‘महानतम’ को किया याद, 21 साल पुरानी बात भी दोहराई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.