रचिन रविंद्र ने सबको चौंकाते हुए इस वर्ल्ड कप में अबतक 9 पारियों में 70.62 के औसत से 565 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है। गोल्डन बैट की रेस में रचिन विराट कोहली, क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए सबसे आगे हैं। ऐसे में रचिन के पास महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
वर्ल्ड कप 2003 में तेंदुलकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उन्हें इसके लिए गोल्डन बैट भी मिला था। इस वर्ल्ड कप में सचिन ने 11 पारियों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक ठोके थे। यह किसी एक वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। 20 साल हो गए लेकिन इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया।
सचिन के रिकॉर्ड के सबसे करीब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मेथ्यू हेडन पहुंचे हैं। हेडन ने वर्ल्ड कप 2007 में 10 पारियों में 659 रन बनाए थे। उनके अलावा वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 10 पारियों में 648 रन बनाए थे। इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 10 मैचों में 647 रन ठोके थे। वहीं बांग्लादेश के शकीब अल हसन ने आठ मैच में 606 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड की टीम ने लगभग सेमी-फ़ाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में अगर वे रचिन के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का एक मौका और है। और अगर कीवी टीम भारतीय टीम को सेमी-फ़ाइनल में हरा देती है तो उनके पास फ़ाइनल मुकाबके में भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।