सचिन तेंदुलकर भी बॉलिंग एक्शन को देखकर बालिका की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने सुशीला नाम की इस बालिका का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में बालिका गेंदबाजी करती हुई दिखाई पड़ रही हैं। इस वीडियो के बारे में सचिन तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सहज और देखने में प्यारा। सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक मिलती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है?’
वायरल क्लिप में सुशीला मीणा बड़ी सहजता और सटीकता के साथ गेंदबाजी करती हुई दिखाई पड़ रही हैं। इस वीडियो ने क्रिकेट प्रेमियों और दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। जैसे-जैसे यह क्लिप वायरल हो रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट प्रशंसकों और पेशवरों के बीच बालिका के साथ-साथ ग्रामीण भारत की क्रिकेट प्रतिभाओं की भी चर्चा होने लगी है।