scriptSA vs SL मैच में बाधा डालने आ पहुंची मधुमक्खियां, जानें- इसके बाद क्या हुआ… | SA vs SL match stopped due to Bees reaching in the ground | Patrika News
क्रिकेट

SA vs SL मैच में बाधा डालने आ पहुंची मधुमक्खियां, जानें- इसके बाद क्या हुआ…

श्रीलंकाई पारी के 48वें ओवर में कुछ देर के लिए रुका मैच।
मधुमक्खियों का झुंड देख मैदान पर लेट गए सभी खिलाड़ी।

Jun 28, 2019 / 08:09 pm

Manoj Sharma Sports

Bees Attack in the SA vs SL match

चेस्टर ली स्ट्रीट। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान एक रोचक वाक्या सामने आया।

श्रीलंका क्रिकेट टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी के 48वें ओवर में सभी खिलाड़ी मैदान पर लेटने को मजबूर हो गए।

SA vs SL सब लुटाने के बाद जोश में आया साउथ अफ्रीका, श्रीलंका को 203 पर रोका

मैच में मधुमक्खियां

दरअसल इस दौरान अचानक से मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया, जिससे सभी खिलाड़ी परेशान हो गए और अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेट गए।

ऐसी हरकत देख स्टैंड में बैठे दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इस व्यवधान के कारण मैच थोड़ी देर के लिए रुका। इसके बाद जब मधुमक्खियां मैदान छोड़कर चली गईं तब कहीं जाकर मैच फिर से शुरू हो पाया।

भारत ही जीतेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, इस अंग्रेज ने लगा दी मुहर

हालांकि क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मैच के दौरान मधुमक्खियों ने मैच में खलल डाला हो और खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेटने को मजबूर हो गए हों।

Hindi News/ Sports / Cricket News / SA vs SL मैच में बाधा डालने आ पहुंची मधुमक्खियां, जानें- इसके बाद क्या हुआ…

ट्रेंडिंग वीडियो