क्रिकेट

Shan Masood Hundred: साउथ अफ्रीका के सामने अकेला डट गया पाकिस्तान का ये बल्लेबाज, शतक जड़ बना डाले कई रिकॉर्ड्स

Shan Masood Hundred, SA vs PAK 2nd Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शान मसूद ने शतक जड़ दिया।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 03:58 pm

Vivek Kumar Singh

Shan Masood Hundred, SA vs PAK 2nd Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (South Africa vs Pakistan) के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शान मसूद ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड बना डाले। खेल के तीसरे दिन शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी कप्तान ने इस मुकाबले में बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी भी की। फॉलोऑन खेलते हुए पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाले सलामी बल्लेबाजी भी बन गए। यह नहीं पाकिस्तान के कप्तान होने के नाते उन्होंने 30 साल बाद एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला। बता दें कि पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ194 रन पर ढेर हो गई थी, जिसमें कप्तान ने 2 रन का योगदान दिया था।

मसूद ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

तीसरे दिन जब पाकिस्तान फॉलोऑन खेलने उतरी तो बाबर आजम और शान मसूद पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी कर डाली। फॉलोऑन खेलने हुए पाकिस्तान के लिए किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी रही। बाबर आजम मार्को यानसन के गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए। यानसन ने खुर्रम शहजाद को भी पवेलियन भेजा। तीसरे दिन शान मसूद शतक बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे तो कमराम गुलाम भी नाबाद रहे।
फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान की यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी रही। यही नहीं बाबर आजम और शान मसूद ने फॉलोऑन खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली। इससे पहले साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 204 रनों की साझेदारी की थी। बांग्लादेश के तमीम इकबाल और इमरुल काइस ने इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में लॉर्ड्स के मैदान पर ही 185 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।

बाबर के हटने के बाद बने कप्तान

मसूद के टेस्ट करियर का यह छठा शतक है। 35 साल के इस बल्लेबाज ने बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने के बाद टीम की कमान संभाली। तब से पाकिस्तान क्रिकेट का टेस्ट में रिकॉर्ड भी सुधरा है और टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है। हालांकि पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में सिर्फ 4 मैच जीत पाई है और वे फाइनल की रेस में कभी शामिल भी नहीं हो पाई। हालांकि अब जब नया साइकल शुरू होगा तो शान मसूद की टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी।
साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 615 रन बना डाले, जिसमें रयान रिकल्टन का दोहरा शतक शामिल था। कप्तान टेम्बा बवुमा और काइल वेरेन ने भी शतकीय पारी खेली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता किया। गेंदबाजों ने भी पाकिस्तान को पहली पारी में 194 रन पर ढेर कर अपनी शानदार फॉर्म साबित की। अब देखना ये है कि अकेले शाम मसूद इस मैच को बचा पाते हैं या साउथ अफ्रीका इस मैच को भी अपने नाम कर लेगी।
ये भी पढ़ें: WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Shan Masood Hundred: साउथ अफ्रीका के सामने अकेला डट गया पाकिस्तान का ये बल्लेबाज, शतक जड़ बना डाले कई रिकॉर्ड्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.