चोटिल होने की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे। इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को कहा कि उनका एमआरआई और अन्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने उन्हें छह सप्ताह आराम की सलाह दी है। वहीं, पीसीबी के एक अधिकारी ने उनकी चोट के बारे में बताया कि उनके टखने में फ्रैक्चर है, जिसे ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे।
स्ट्रेचर पर लिटा मैदान से ले जाए गए थे बाहर
क्षेत्ररक्षण करते समय रियान रिकेल्टन के लगाए गए शॉट को रोकने के लिए सईम अयूब ने डाइव लगाया। उसे रोकने की कोशिश के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया था, जिससे उनका पैर मुड़ गया था। वह खड़े होने की स्थिति में नहीं थे। ऐसे में उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया था। दक्षिण अफ्रीका से पहला टेस्ट मैच गंवा चुकी पाकिस्तान टीम के लिए सईम अयूब का चोटिल होना किसी झटके से कम नहीं है। यह भी पढ़ें