क्रिकेट

SA vs PAK 1st Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, कल दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा SA vs PAK का मुकाबला

SA vs PAK 1st Test Playing 11: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 07:54 pm

Vivek Kumar Singh

SA vs PAK 1st Test Playing 11: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। यह सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए काफी महत्वपूर्ण है अगर प्रोटियाज टीम यह सीरीज जीत लेती है तो उनका फाइनल का टिकट कंफर्म हो जाएगा। वनडे सीरीज से पहले मेजबानों की जीत आसान लग रही थी लेकिन 3-0 से 50 ओवर के क्रिकेट में सूपड़ा साफ होने के बाद अब रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भी यह सीरीज खास हो गई है। मतलब इस सीरीज के परिणाम का असर फाइनल पर पड़ने वाला है।
इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका की कमान टेंबा बवुमा के हाथों में है तो पाकिस्तान की कमान शान मसूद संभाल रहे हैं। रिजवान की कप्तानी में वनडे सीरीज में 3-0 से साउथ अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं और वे टेस्ट सीरीज में भी वहीं कारनामा दोहराने के लिए तैयार हैं। मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा और भारत में इसे जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट के अलावा स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर भी देखा जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा और डेन पैटर्सन।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अब्बास।
ये भी पढ़ें: सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया ही नहीं पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के अलावा ये 2 टीमें भी खेलेंगी कल से बॉक्सिंग डे टेस्ट, जानें डिटेल्स

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs PAK 1st Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, कल दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा SA vs PAK का मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.