क्रिकेट

SA vs IND T20 Series 2024: 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया, 8 नवंबर को डरबन में पहला मैच

SA vs IND T20 Series 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद 3 दिन बाद ही भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 06:15 pm

Vivek Kumar Singh

SA vs IND T20 Series 2024: भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी। टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में हारने के बाद प्रोटियाज टीम के पास अपने घर पर टीम इंडिया से बदला लेने का मौका है। हालांकि दोनों टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल होंगे, जो हाल ही में आयोजित मेंस टी20 वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम में जगह नहीं बना पाए थे। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।

SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में 46 रन पर टीम इंडिया को ढेर करने के बाद भी हार जाएगी न्यूजीलैंड? भारत को करना होगा ये काम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs IND T20 Series 2024: 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया, 8 नवंबर को डरबन में पहला मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.