bell-icon-header
क्रिकेट

SA vs IND: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी चोट के कारण हुआ बाहर

SA vs IND T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच 10 दिसंबर से शुरू होने जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में चोट के कारण भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Dec 09, 2023 / 09:53 am

lokesh verma

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका।

SA vs IND T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच 10 दिसंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। लेकिन, इससे पहले एक टीम के लिए बुरी खबर आ रही है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में चोट के कारण भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 वर्षीय लुंगी एनगिडी को टीम से रिलीज कर दिया गया है। अब वह घरेलू टीम के पास लौटेंगे, लेकिन साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरनी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे।

दरअसल, लुंगी एनगिडी को मार्को जानसन के साथ भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करनी थी, लेकिन टखने में चोट के कारण उन्‍हें अचानक बाहर करना पड़ा है। उनकी जगह अब टीम में तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है। 33 वर्षीय हेंड्रिक्स ने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 19 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और 25 विकेट लिए हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल

– पहला टी20- 10 दिसंबर, डर्बन
– दूसरा टी20- 12 दिसंबर, सैंट जॉर्ज पार्क

– तीसरा टी20- 14 दिसंबर, जोहानसबर्ग

यह भी पढ़ें

WPL 2024 ऑक्‍शन आज, जानें किस टीम के पर्स में कितना पैसा और कुल कितने स्लॉट बाकी



संशोधित साउथ अफ्रीका टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनीएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रेट्जके, डेविड मिलर, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन यानसेन, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स और ब्यूरेन हेंड्रिक्स।

भारतीय टीम स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें

WPL 2024 का मिनी ऑक्‍शन आज, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे Live Streaming

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs IND: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी चोट के कारण हुआ बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.