लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। पहले तीन ओवरों में ही 10 रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे। अर्शदीप ने अपने पहले दो ओवरों में तीन विकेट लिए। तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर उन्होंने दो विकेट झटके। उन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर रेजा हेंड्रिक्स (0) को क्लीन बोल्ड किया और फिर अपने दूसरे ओवर में एडेन मार्कराम (8) और हेनरिक क्लासेन (0) को वापस भेजा। हालांकि डेविड मिलर ने हैट्रिक होने से बचा लिया। हार्दिक पंड्या ने रयान रिकेलटन (1) को आउट कर भारत चौथी सफलता दिलाई।
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 148 रन पर सिमटी
पांचवें विकेट के लिए 86 रन की मजबूत साझेदारी हुई। ट्रिस्टियन स्टब्स ने 29 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। जबकि मिलर ने 27 गेंदों में 36 रन बनाकर मेजबान टीम को कुछ उम्मीद दी। श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने मिलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। चक्रवर्ती ने 42 रन देकर दो विकेट और अक्षर पटेल ने छह रन देकर दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई।वरुण चक्रवर्ती को गेमचेंजर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
तिलक वर्मा को इस मैच में सर्वाधिक रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो चार पारियों में 140 रने के औसत से 280 रन बनाने के लिए उन्हें ही प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से भी नवाजा गया। वहीं, गेमचेंजर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड वरुण चक्रवर्ती को दिया गया, जिन्होंने 11.50 की औसत से 12 विकेट चटकाए।मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी
– सैमसन और तिलक वर्मा ने लगातार दो शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई। सैमसन टी-20 में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। – ओपनर संजू सैमसन और तिलक वर्मा की 210 रनों की अविजित साझेदारी के दम पर भारत ने 283/1 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया जो वांडरर्स स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। – यह किसी भी टीम के खिलाफ टी20 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, यह भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है। – भारत की तरफ से कुल 23 छक्के और 17 चौके लगे। इस प्रकार 206 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बने। यह किसी भी टी20 मैच में भारत की तरफ से छक्कों की रिकॉर्ड है। इससे पहले इसी साल 12 अक्टूबर को हैदराबाद में भारत ने 297 रन का स्कोर बनाया था, जिसमें 22 छक्के और 25 चौके लगे थे।
– दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 283 का स्कोर भारत का सबसे बड़ा और किसी भी टीम के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।