क्रिकेट

SA vs IND 2nd T20: दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव? यहां देखें संभावित इलेवल

SA vs IND 2nd T20: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कबेखा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 03:32 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SA Probable Playing 11

SA vs IND 2nd T20 Probable Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें एक बार फिर आमने सामने होने के लिए तैयार हैं। 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 61 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब वर्ल्ड चैंपियन भारत टी20 वर्ल्डकप 2024 की उपविजेता के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकबले को जीतकर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा। सूर्या की कप्तानी में टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और आगे भी इसी लय का बरकरार रखने के लिए तैयार हैं।
दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव तो नहीं दिख रहा है। संजू और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हुए दिखाए देंगे तो सूर्या वन डाउन और फिर तिलक वर्मा बैटिंग करने आएंगे। हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह के बाद अक्षर पटेल आएंगे। अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अवेश खान को प्लेइंग 11 में बरकरार रखा जा सकता है।

SA vs IND T20 के लिए दक्षिण अफ्रीका

एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन और रीज़ा हेनरिक्स।

SA vs IND T20 के लिए भारत

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार व्याशक, रमनदीप सिंह और यश दयाल।
ये भी पढ़ें: क्या आज डरबन की तरह दूसरे टी20 में भी बरसेंगे रन, पढ़ें सेंट जॉर्ज पार्क पिच रिपोर्ट और आंकड़े

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs IND 2nd T20: दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव? यहां देखें संभावित इलेवल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.