SA vs BAN का मुकाबला रोमांचक!
ग्रुप D में साउथ अफ्रीका ने अब तक श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराया है और एक जीत उन्हेंन सुपर 8 का टिकट दिला देगी। दूसरी ओर बांग्लादेश ने एक ही मैच खेला है और वह श्रीलंका को हराने में कामयाब रही है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में 10 जून को रात 8 बजे से खेला जाएगा। नासाउ में जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी वह 140 के आसपास का स्कोर खड़ा करना चाहेगी। दूसरी पारी में रन बनाना और मुश्किल हो जाता है।
Nassau Pitch Report यहां पढ़ें
तेज गेंदबाजों के लिए नासाउ की पिच अब तक स्वर्ग रही है और बल्लेबाजों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर कुछ एक बल्लेबाजों ने इस पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा किया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने यहां रुककर बल्लेबाजी की और अपनी टीमों के लिए बड़ा योगदान दिया। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में भी अगर कोई बल्लेबाज रुककर बल्लेबाजी करता है और शुरु में संभलकर खेलता है तो बड़ी पारी खेल सकता है।