दरअसल, यह मामला एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड सालेम का है। जहां लाइका कोवाई किंग्स बनाम सलेम स्पार्टन्स का मुकाबला खेला जा रहा था। इसी मैच में लाइका कोवाई किंग्स की पहली पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर एस सुजय ने बल्ला चलाया और गेंद फॉरवर्ड प्वाइंट की तरफ चली गई। जहां से फील्डर ने नॉन स्ट्राइक पर थ्रो मारा और गेंद सीधे स्टंप से जा टकराई। जब गेंद स्टंप से टकराई तो सुजय क्रीज के अंदर थे, लेकिन उनका पैर हवा में था।
अंपायर की बड़ी चूक
ग्राउंड अंपायर को लगा कि सुजय क्रीज पर पहुंच गए हैं। हालांकि फील्डर्स ने भी जोर की अपील की, लेकिन अंपायर ने अपील को नकारते हुए मैच आगे बढ़ा दिया। इसके कुछ मिनट बाद जब रीप्ले देखा गया तो सब हैरान रह गए, क्योंकि साफ नजर आ रहा था कि एस सुजय आउट थे। जब यह मामला हुआ सुजय महज 10 रने पर थे। लेकिन, अंपायर की चूक के चलते उन्होंने 44 की पारी खेल डाली।
विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद पाकिस्तान ने मारी पलटी
… तो कुछ और हो सकता था मैच का नतीजा
एस सुजय की 44 रन पारी ने मुकाबले में बड़ा अंतर डाला और बाद में लाइका कोवाई किंग्स ने बड़ी जीत हासिल की। क्योंकि 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलेम स्पार्टन्स 120 रन ही बना सकी। इस तरह लाइका ने ये मैच 79 रनों से जीत लिया। लेकिन, मैच मैदानी अंपायर की चूक ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। अगर सुजय उस समय आउट होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।