scriptदेश की पहली महिला राज्य क्रिकेट प्रमुख बनी एन. श्रीनिवासन की बेटी | Rupa Gurunath has been elected the new president of Tamil Nadu Cricket | Patrika News
क्रिकेट

देश की पहली महिला राज्य क्रिकेट प्रमुख बनी एन. श्रीनिवासन की बेटी

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक की बेटी बनी टीएनसीए प्रमुख

Sep 26, 2019 / 05:50 pm

Manoj Sharma Sports

rupa_gurunath_with_ms_dhoni.jpeg

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को तमिलनाडु क्रिकेट संघ ( टीएनसीए ) का नया अध्यक्ष चुना गया है। रूपा को गुरुवार को टीएनसीए की 87वीं वार्षिक आम सभा ( एजीएम ) बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

रूपा बीसीसीआई के किसी भी राज्य संघ की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला हैं। उन्होंने इस पद के लिए बुधवार को ही नामांकन करने के अंतिम दिन अपना पर्चा भरा था।

सुप्रीम कोर्ट ने 20 सितम्बर को अपने फैसले में टीएनसीए के नए अधिकारियों को चुनने के लिए चुनाव आयोजित कराने की अनुमति दी थी।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा नहीं दिखा सके अपना जादू, बारिश के कारण रद्द हुआ पहले दिन का खेल

जस्टिस एस ए बोबदे और एल नागेश्वर राव की खंडपीठ ने ने कहा था कि चुनाव का परिणाम अंतिम आदेश की तरह ही होगा।

आपको बता दें कि रूपा के पिता एन. श्रीनिवासन इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) टीम के मालिक हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / देश की पहली महिला राज्य क्रिकेट प्रमुख बनी एन. श्रीनिवासन की बेटी

ट्रेंडिंग वीडियो