क्रिकेट

IND vs AUS: रुद्ध पटेल और कप्तान अमान ने कंगारूओं को जमकर धोया, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 325 रनों का लक्ष्य

भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 324 रन बनाए हैं। टीम के लिए रुद्ध पटेल ने सबसे ज्यादा 81 गेंद पर 77 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान अमान ने 72 गेंद पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए।

नई दिल्लीSep 26, 2024 / 02:18 pm

Siddharth Rai

India U19 vs Australia U19, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुक़ाबला पुडुचेर्री के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने कप्तान मोहम्मद अमान और सलामी बल्लेबाज रुद्ध पटेल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 325 रनों का लक्ष्य दिया है।
भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 324 रन बनाए हैं। टीम के लिए रुद्ध पटेल ने सबसे ज्यादा 81 गेंद पर 77 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं कप्तान अमान ने 72 गेंद पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए।
बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सातवें ओवर में सलामी बल्लेबाज साहिल पारेख (20) का विकेट गवां दिया। इसके बाद हरवंश पंगालिया ने रुद्ध पटेल के साथ पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिये 112 रन जोड़े। 24वें ओवर में ऐडन ओ’कॉनर ने हरवंश पंगालिया (46) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद कप्तान मोहम्मद अमान ने मोर्चा संभाला। रुद्ध पटेल ने 81 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (77) रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद अमान ने 72 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से (71)रन बनाये। किरण चोरमले (30), हार्दिक राज (30) और केपी कार्तिकेय (8) रन बनाकर आउट हुये। चेतन शर्मा (18) और रोहित राजावत (2) रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 324 का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर ऐडन ओ कॉनर ने चार विकेट लिये। एल रोनाल्डो को दो विकेट मिले। हैरी होएकस्ट्रा और क्रिश्चियन होवे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: रुद्ध पटेल और कप्तान अमान ने कंगारूओं को जमकर धोया, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 325 रनों का लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.