रीजा हेंड्रिक्स ने खेली 43 रनों की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स के 43 रनों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 115 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। हेंड्रिक्स के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल ने 4 विकेट तो दीपेन्द्र सिंह ने तीन विकेट चटकाए।
नेपाल को मिली अच्छी शुरुआत
साउथ अफ्रीका के महज 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल को कुशल भुर्टेल (13) और आसिफ शेख (42) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। ये दोनों ही शम्सी का शिकार बने। इसके बाद अनिल साह ने 27 रन की शानदार पारी खेलते हुए नेपाल को लक्ष्य के नजदीक लाते हुए सभी की सांसें रोक दीं। आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में नेपाल की टीम को जीत के लिए सिर्फ 8 रन की दरकार थी। गुलशन झा ने ओट्टनील बार्टमैन की तीसरी गेंद पर चौका और फिर चौथी गेंद पर दो रन लेते हुए नेपाल को जीत की दहलीज पर ला दिया। लेकिन, पांचवीं गेंद उन्होंने खाली निकाल दी और आखिरी गेंद गुलशन झा आउट हो गए। इस तरह नेपाल महज एक रन से हार गया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने से चूक गया।