वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा कि आरसीबी को जिस तरह से स्टार्ट मिला था, उस हिसाब से 200 के आसपास रन बनने चाहिए थे, लेकिन 20 रन कम बने। विराट कोहली के बल्ले से शतक आया, लेकिन उनके अलावा कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं था। वे अंत तक खेले, लेकिन उनका किसी ने साथ ही नहीं दिया। मैक्सवेल ने कुछ नहीं किया, नए खिलाड़ी सौरव ने भी 6 गेंद पर 9 रन बनाए। वहीं, कैमरून ग्रीन ने भी कुछ खास नहीं कर पाए।
‘फाफ डुप्लेसी क्या कप्तानी कर रहे, ये समझ नहीं आया’
विराट कोहली को लेकर सहवाग ने कहा कि अकेले कोहली ही खड़े रहे। बाकी को देखें तो वे कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे सके। लोमरोर और दिनेश कार्तिक कहां हैं? जो दो फॉर्म में हैं, वे भी नहीं दिखे। समझ नहीं आता आरसीबी क्या कर रही है। उन्होंने मैक्सवेल को गेंदबाजी नहीं कराने पर भी सवाल उठाए। इसके साथ ही कहा कि फाफ डुप्लेसी क्या कप्तानी कर रहे हैं, ये समझ नहीं आया।
‘आरसीबी ने बहुत सारी गलतियां की’
सहवाग ने आगे कहा कि आरसीबी ने बहुत सारी गलतियां की हैं। मैक्सवेल का कतई इस्तेमाल नहीं किया गया। बताया गया कि बटलर के आंकड़े ऑफ स्पिनर के खिलाफ अच्छे नहीं है, मगर उन्होंने बहुत सारे राइटी को आउट किया है। मैक्सवेल जैसे सबसे सफल गेंदबाज को एक भी ओवर नहीं करवाना हैरान करता है।
यह भी पढ़ें