’20 रन कम रह गए’
फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि ओस आने के बता हमें लगा कि हमारी बल्लेबाजी कमजोर रही। मेरा मानना है कि हमारे 20 रन कम रह गए। लड़कों को श्रेय जाता है, जिन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया। आप बस इतना ही कर सकते हैं। जब आप स्वाभाविक रूप से पिच और परिस्थितियों का आकलन करेंगे तो आप पाएंगे कि 180 के स्कोर वाली पिच है, क्योंकि गेंद ऊपर की ओर स्विंग कर रही थी और काफी धीमी भी आ रही थी।
‘यहां तक पहुंचने के लिए टीम पर गर्व’
डु प्लेसिस ने आगे कहा कि लेकिन इस आईपीएल सीजन में हमने पाया कि प्रभावशाली खिलाड़ी के साथ बराबर स्कोर पर्याप्त नहीं है। साथ ही ओस आ रही है। बेहद गर्व है… क्योंकि बहुत सारी टीमों 8 में से 1 जीत के बाद यहां तक नहीं पहुंच पातीं। लगातार छह मैच में इस तरह से वापसी करने के लिए बहुत कुछ करने की जरुरत होती है। हम बल्ले से अतिरिक्त 20 रन बनाने के मामले में खास नहीं रहे। मैच का हाल
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 33, रजत पाटीदार ने 34 और महिपाल लोमरोर ने 32 रन की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज 30 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। आरआर के लिए यशस्वी जायसवाल ने 45 और रियान पराग ने 36 रन की पारी खेली।