कैसा रहा दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर
दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर की बात करें तो वह इंडियन प्रीमियर लीग के उन चुनिंदा प्लेयर्स में शुमार हैं, जो आईपीएल 2008 यानी पहले सीजन से लेकर 2024 के इस 17 सीजन का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल में कार्तिक कुल 6 टीमों दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस, केकेआर और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। आईपीएल 2013 में जब मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था, तब दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा थे।दिनेश कार्तिक हुए भावुक
आरसीबी की आरआर के खिलाफ हार के बाद दिनेश कार्तिक साथी खिलाड़ियों और फैंस का शुक्रिया करते हुए ग्राउंड से बाहर जाते समय बेहद भावुक दिखे।इस दौरान उनकी आंखें नम थीं। आरसीबी के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई दी। वहीं, विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया और तालियां बजाते हुए उनके करियर की सराहना की। इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें