राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। आरआर ने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैच में जीत दर्ज की है। इसमें से एक मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी खेला था और मुंबई के वानखेड़े में जीत दर्ज की थी। अब यहां से राजस्थान अगर शेष बचे 7 मैचों में से 2 में जीत दर्ज करते ही प्लेऑफ में जगह बना लेगी। एमआई पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर
वहीं, इस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन शुरुआत से ही खराब रहा है। एमआई ने भी अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 मैच ही जीते हैं और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। एमआई पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ 7वें स्थान पर है। अगर मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो यहां से शेष बचे 7 मैचों में से कम से कम 5 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। ऐसे में आज फिर एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस विकेट से तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 200 रन टांगती है तो उसका पक्ष मजबूत हो जाएगा।
जयपुर में आज मौसम का हाल
जयपुर में आज सोमवार को मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है। अगर बारिश होती भी है तो मैच पर असर नहीं पड़ेगा। जयपुर में 22 अप्रैल को दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और रात को पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।