क्रिकेट

RR vs GT: संजू सैमसन ने बताया कैसे राजस्थान रॉयल्‍स हारी जीती बाजी, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

RR vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीती हुई बाजी हारने पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने कहा कि मुझे लगा कि 196 विजयी स्कोर था। हमारे गेंदबाजी लाइनअप को ये करना चाहिए था, क्‍योंकि ओस भी नहीं थी।

Apr 11, 2024 / 08:15 am

lokesh verma

RR vs GT: आईपीएल 2024 के तहत बुधवार रात 24वां मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच को तीन विकेट से जीतकर गुजरात टाइटंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के विजय रथ को रोक दिया, जो शुरुआती चार मैच में अविजित थी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम कैसे हारी। आरआर की सीजन की पहली हार पर सैमसन ने कहा मुझे लगा कि 196 विजयी स्कोर था। हमारे गेंदबाजी लाइनअप को ये करना चाहिए था, क्‍योंकि ओस भी नहीं थी।

आखिरी गेंद पर राशिद खान ने चौका मारकर जिताया

बता दें कि मैच की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने आवेश खान को चौका लगाकर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई है। संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि मैच की आखिरी गेंद। इस समय ये कहना बहुत मुश्किल है। क्‍योंकि जब कोई कप्‍तान मैच हार जाता है तो ये बताना सबसे कठिन काम होता है कि मैच कहां हारे? इसके लिए गुजरात टाइटंस को श्रेय देना होगा। ये इस टूर्नामेंट की खूबसूरती है। हमें सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा।

‘हमारे गेंदबाजी लाइनअप को ये करना चाहिए था’

सैमसन ने आगे कहा कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्‍होंने सोचा कि 180 के करीब का स्कोर लड़ने लायक होगा और मुझे लगा कि 196 रन तो विजयी स्कोर था। हमारे गेंदबाजी लाइनअप को ये करना चाहिए था, क्‍योंकि ओस भी नहीं थी। शुरुआत में कड़ी मेहनत करना मुश्किल था। जयपुर में 197 रन, बिना ओस, हम इसे किसी भी दिन ले लेंगे।

काम नहीं आए सैमसन और पराग के अर्धशतक

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग के अर्धशतक की बदौलत स्‍कोर बोर्ड पर 196 रन टांगे। सैमसन ने 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन तो पराग ने 76 रन की शानदार पारी खेली। 197 के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने पूरे 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की जबरदस्‍त पारी खेली।

यह भी पढ़ें

गिल और राशिद की जोरदार बल्लेबाजी, गुजरात ने हारा हुआ मैच तीन विकेट से जीता

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs GT: संजू सैमसन ने बताया कैसे राजस्थान रॉयल्‍स हारी जीती बाजी, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.